हिमाचल में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, सात लोगों की मौत

Last Updated 23 Feb 2022 03:49:56 AM IST

हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला के हरोली उपमंडल क्षेत्र के बाथू की एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से सात मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई।


हिमाचल में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, सात लोगों की मौत

हादसे में करीब 14 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों की हालत गंभीर है।

उधर सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना की जांच मंडलायुक्तके माध्यम से कराने और उन्हें एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि अवैध पटाखा फैक्टरी को किराए पर भूमि देने के मामले की भी जांच की जाएगी।

पुलिस ने विस्फोट की जांच शुरू कर दी है।  जानकारी मिली है कि उक्त फैक्टरी अवैध रूप से चल रही थी।

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया तथा मृतकों के परिजनों को दो लाख व घायलों को 50 हजार रुपए राहत राशि देने की घोषणा की।

सीएम ने इस दु:खद हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की और पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को विशेष संदेशवाहक के माध्यम से 15-15 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment