बेरोजगारी और कालेधन पर बात नहीं करते पीएम : राहुल

Last Updated 15 Feb 2022 05:19:08 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने चुनावी भाषणों में इसपर और कालेधन के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इससे केवल दो-तीन अरबपतियों को ही फायदा हुआ है।

वह यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, उनकी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी गरीबी को समझते हैं।

चन्नी अरबपतियों की नहीं, गरीबों, किसानों, छोटे और मध्यम कारोबारियों की सरकार का नेतृत्व करेंगे।

उन्होंने कहा, नोटबंदी के समय मोदी सरकार ने कहा था कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई है।

उन्होंने कहा, मोदी जी अपने भाषण में कहा करते थे कि वह बैंक खातों में 15 लाख रुपए भेजेंगे..वह कहते थे कि युवाओं को दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी।

कांग्रेस नेता ने सभा में लोगों से सवाल किया कि क्या उन्हें मिल गया है।

उन्होंने सवाल किया, नरेंद्र मोदी इन दिनों रोजगार की बात क्यों नहीं करते, कालेधन की बात क्यों नहीं करते।

भाषा
होशियारपुर (पंजाब)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment