गुजरात में 600 करोड़ की 120 किलो हेरोइन जब्त

Last Updated 16 Nov 2021 01:11:23 AM IST

गुजरात आतंकवादी रोधी दस्ते ने राज्य के मोरबी जिले में 120 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये आंकी गई है।


गुजरात में 600 करोड़ की 120 किलो हेरोइन जब्त

इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मादक पदार्थ की खेप, आरोपियों को उनके पाकिस्तानी समकक्षों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास अरब सागर में पहुंचाई थी और उसे एक अफ्रीकी देश पहुंचाया जाना था।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने बताया, शुरुआत में इसे गुजरात की देवभूमि द्वारका जिले में सलाया के पास एक तटीय इलाके में छिपाकर रखा गया था और फिर इसे मोरबी के ज़िनज़ुदा गांव लाया गया, जहां से इसे रविवार को जब्त किया गया।

डीजीपी ने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुजरात एटीएस ने रविवार को गांव में एक निर्माणाधीन मकान में छापा मारा और 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत 600 करोड़ रुपये है।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment