Punjab Assembly Elections: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 'AAP' ने जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली सूची

Last Updated 12 Nov 2021 04:34:16 PM IST

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत शुक्रवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।


सभी 10 उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं। पार्टी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की गई सूची के अनुसार, आप के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा को दिर्बा सीट से टिकट दिया गया है, जबकि अमन अरोड़ा सुनाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

जगरांव सीट से सरवजीत कौर मानुके और तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर चुनाव लड़ेंगी। सूची के अनुसार गढ़शंकर सीट से जय किशन, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवान, बुढलाडा से बुधराम, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर और महल कलां से कुलवंत पंडूरी को टिकट दिया गया है।



राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने है। निर्वाचन आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment