Punjab Assembly Elections: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 'AAP' ने जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली सूची
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत शुक्रवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
![]() |
सभी 10 उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं। पार्टी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की गई सूची के अनुसार, आप के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा को दिर्बा सीट से टिकट दिया गया है, जबकि अमन अरोड़ा सुनाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
जगरांव सीट से सरवजीत कौर मानुके और तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर चुनाव लड़ेंगी। सूची के अनुसार गढ़शंकर सीट से जय किशन, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवान, बुढलाडा से बुधराम, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर और महल कलां से कुलवंत पंडूरी को टिकट दिया गया है।
Breaking News‼️@AAPPunjab announces its 1st list of candidates for upcoming Punjab assembly election #Mission2022 we are ready pic.twitter.com/xpgsubhVY3
— AAP (@AamAadmiParty) November 12, 2021
राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने है। निर्वाचन आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।
| Tweet![]() |