देशमुख मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी
सीबीआई ने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में संतोष जगताप नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
![]() देशमुख मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी |
जो इस हाई-प्रोफाइल मामले में पहली गिरफ्तारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने कथित बिचौलिए जगताप को महाराष्ट्र के ठाणे से सुबह गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि आरोपी पिछले महीने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद भी जांच से बच रहा था। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने अगस्त में कथित बिचौलिए जगताप के परिसरों पर छापा मारा था और नौ लाख रुपए भी बरामद किए थे।
एजेंसी ने देशमुख और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा के तहत आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत ‘अनुचित और बेईमान कृत्य कर अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयास’ के लिए मामला दर्ज किया है।
| Tweet![]() |