जम्मू-कश्मीर में बन रहा है ज्वालामुखी : फारूक

Last Updated 27 Oct 2021 03:42:42 AM IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में ज्वालामुखी बन रहा है और इस बात को लेकर डर व्यक्त किया कि जब यह फटेगा तो क्या हालात होंगे।


नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (File photo)

पूर्ववर्ती राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर घाटी में मनाए गए जश्न का मकसद भाजपा को भड़काना था, जिसने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था।

अब्दुल्ला ने पुंछ के सूरनकोट में एक जनसभा में कहा, उनका (जिन्होंने जीत का जश्न मनाया) उनसे (पाकिस्तान से) कुछ लेना-देना नहीं है। यह भाजपा को भड़काने के मकसद से किया गया। वे बच्चे और युवा लड़के थे तथा भाजपा को इसे आंख खोलने वाले सबक के तौर पर देखना चाहिए।

अब्दुल्ला ने कहा, भाजपा का दावा है कि एक नया चरण शुरू हो गया है और आतंकवाद समाप्त हो गया है, लेकिन स्थिति कुछ अलग है।

उन्होंने कहा, शाह ही थे जिन्होंने अनुच्छेद 370 के तहत राज्य के विशेष दर्जे को रद्द करने की घोषणा की थी और रविवार को पाकिस्तान की क्रिकेट जीत के बाद जश्न के भी गवाह बने।

उन्होंने कहा, भाजपा ने हमसे अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए छीन लिया और दावा किया कि एक भी गोली नहीं चली। जब आपने हर घर के दरवाजे के बाहर एक सिपाही को बैठा दिया तो गोलियां कैसे चलाई जातीं? एक ज्वालामुखी तब भी बन रहा है जब उन्हें लगता है कि उन्होंने लोगों को खामोश कर दिया है..।

उन्होंने कहा, यह ज्वालामुखी एक दिन फूटेगा और भगवान जाने इसका स्वरूप व आकार क्या होगा।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment