बसीर अहमद खान जम्मू-कश्मीर सरकार के सलाहकार पद से हटाए गए
Last Updated 05 Oct 2021 11:03:50 PM IST
जम्मू-कश्मीर सरकार के सलाहकार बसीर अहमद खान को मंगलवार को उनके कार्यभार से हटा दिया गया।
![]() बसीर अहमद खान जम्मू-कश्मीर सरकार के सलाहकार पद से हटाए गए |
जम्मू-कश्मीर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, "केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त संचार के अनुसार, बसीर अहमद खान को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है।"
बसीर 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने कश्मीर के संभागीय आयुक्त के रूप में कार्य किया, जिसके बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार के रूप में चुना गया।
| Tweet![]() |