ठाकरे ने ताउते के कारण उपजी स्थिति का लिया जायजा

Last Updated 17 May 2021 05:47:17 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से उपजी स्थिति के बारे में मुख्य सचिव और राहत एवं पुनर्वास सचिव से तटीय जिलों की स्थिति का जायजा लिया।


ठाकरे ने ताउते के कारण उपजी स्थिति का लिया जायजा

आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा कि रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ जिलों के कुल 12,420 लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

रत्नागिरि जिले से 3896, सिंधुदुर्ग से 144 और रायगढ़ से 8380 लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि रायगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। नागरिकों के बचाव और राहत कार्य के लिए संबंधित जिला और राज्य प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

अभी मुंबई में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है।

वार्ता
औरंगाबाद/ मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment