पीएम ने बंगाल में शोभा मजुमदार की मौत को लेकर TMC पर साधा निशाना

Last Updated 30 Mar 2021 08:47:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और वाम दलों पर मंगलवार को महिला विरोधी मानसकिता रखने का आरोप लगाया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

साथ ही, उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक हमले के बाद भाजपा कार्यकर्ता की मां शोभा मजुमदार की मौत होने को लेकर इन पार्टियों की आलोचना की।

मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की मां के खिलाफ पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर द्रमुक नेता पर यहां एक चुनावी रैली में परोक्ष रूप से प्रहार किया और कहा कि विपक्षी दलों का महिला विरोधी मानसकिता तमिलनाडु तक ही सीमित नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में, वृद्ध महिला, शोभा मजुमदार को अपनी जान गंवानी पड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ सप्ताह पहले, हम सबने देखा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने किस तरह से बेरहमी से उन पर महज इसलिए हमला किया था कि उनकी विचारधारा अलग थी।’’

मोदी ने इस के घटना के लंबे समय तक खबरों में रहने का जिक्र करते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने कोई सहानुभूति दिखाई, या उसकी सहयोगी द्रमुक ने इस घटना की निंदा की।
उन्होंने हैरानगी जताते हुए सवाल किया कि क्या द्रमुक के सहयोगी वाम दलों ने इस तरह के व्यवहार की निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या उनकी सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कोई खेद प्रकट किया, जिनके साथ वे दिल्ली में रणनीतिक बैठकें करते हैं। कहीं से नहीं। विपक्ष में खामोशी देखने को मिली।’’

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के नेताओं ने मजुमदार (85) की मौत पर सोमवार को शोक प्रकट किया था। भाजपा कार्यकर्ता की मां पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने पिछले महीने कथित तौर पर हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गई थी।     

भाषा
धारापुरम (तमिलनाडु)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment