पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान शांति पूर्ण ढंग से शुरू

Last Updated 27 Mar 2021 09:27:46 AM IST

पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया। राज्य की कुल 294 सीटों में से पहले चरण में पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

  • 10:19 : चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 7.72% मतदान हुए हैं।
  • 10:00 : खड़गपुर के दो मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी होने की सूचना मिली है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, बूथ संख्या 98, 99 में ईवीएम ने तकनीकी खराबी के कारण अस्थायी रूप से काम करना बंद करना पड़ा। लोगों का कहना है कि मतदान के लिए उन्हें दो घंटे से अधिक समय के लि
  • 10:00 : मीडिया रिपोर्टों में चुनाव शुरू होने के कुछ घंटे पहले पुरूलिया के बंडवान में एक चुनावी वाहन में आग लग जाने की सूचना मिली है। यहां के तुलसीदी गांव में इस वक्त तनाव का माहौल है, जहां आग लगने की यह घटना हुई है। सुरक्षाबलों द्वारा इस स्थान की कड़ी निगरानी की

मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।

मतदान के लिए सुबह से ही लोगों को लम्बी कतारों में खड़े हुए देखा गया। जो अपनी बारी को इंतजार कर रहे है। राज्य में अभी तक मतदान शांति पूर्ण ढंग से चल रहा है।

राज्य के जिन पांच जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर पार्ट-1, बांकुरा पार्ट-1, पुर्वी मेदिनीपुर पार्ट-1 और झाड़ग्राम के हिस्से शामिल है।

राज्य के जिन 30 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है, उनमें पटाशपुर, कांठी उत्तर, भगवानपुर, खेजूरी (सु), कांठी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दानतान, नयाग्राम (सु), गोपिवल्लबपुर, झारग्राम, केशियारी (सु), खड़गपुर, गारबेटा, सलबानी, मेदिनीपुर, बिनपुर (सु) बंदवान (सु) बलरामपुर, बघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मनबाजार (सु) काशीपुर, पारा (सु), रघुनाथपुर (सु) सलताेरा (सु), छाटना, रानीबंध (सु) और रायपुर (सु) हैं।

बंगाल में पहले चरण में 37.5 लाख पुरुष और 36.2 लाख महिलाओ सहित 73 लाख मतदाता अपने मताधिकार को प्रयोग कर रहे हैं और वे 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें 21 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल चुनावों के पहले चरण के लिए मतदान का समय 30 मिनट बढ़ाया है।

चुनाव पैनल ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि मतदाता अब सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान कर सकते हैं। यह फैसला कोविड-19 प्रतिबंधों के मद्देनजर लिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने आज के मतदान के लिए पांच जिलों में 7034 स्थानों पर 10288 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की कम से कम 684 कंपनियों को तैनात किया है।

एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव के लिए झारग्राम में केंद्रीय बलों की कुल 144 कंपनियां तैनात हैं।

अधिकारी ने कहा कि यहां तक ​​कि बुखार जैसे कोविड​​-19 के लक्षण वाले लोग भी शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे के बीच आकर मतदान कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोरदार चुनाव प्रचार अभियान चलाया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान संभाले रखा।

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment