पंजाब के नौ जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढाया गया

Last Updated 18 Mar 2021 04:57:09 PM IST

पंजाब में कोविड-19 के बढते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को नौ सबसे अधिक प्रभावित जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढाने की घोषणा की।


पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है, ऐसे में यदि लोग कोविड उपयुक्त आचरण का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह लोगों के लिए आसान नहीं होगा। लोग भले ही इसे पसंद न करे लेकिन यह मेरा कर्तव्य है।’’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी पंजाबी सहयोग करेंगे और पाबंदियों का पालन करेंगे।

उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की, ‘‘ ईर के लिए, पंजाबियों की जान बचाइए।’’

लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रूपनगर में रात ग्यारह से सुबह पांच के बजाय अब रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इन जिलों में रोज कोविड-19 के 100 अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

इस घोषणा से पहले बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 2,039 नये मामले सामने आये थे और 35 से अधिक मरीजों ने जान गंवायी थी।

भाषा
चंडीगढ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment