जम्मू-कश्मीर : 24 घंटे में 45 किलोग्राम मारिजुआना बरामद

Last Updated 16 Mar 2021 02:57:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस की एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पिछले 24 घंटों के भीतर 24 किलोग्राम कॉन्ट्राबैंड मारिजुआना जब्त किया है।


जम्मू-कश्मीर : 24 घंटे में 45 किलोग्राम मारिजुआना बरामद

एसएसपी (एएनटीएफ) विनेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि छापेमारी में अब तक चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश की दो महिलाएं भी शामिल हैं।

एसएसपी ने कहा, "कुलगाम जिले के मीर बाजार क्षेत्र से कल (सोमवार) 30 किलोग्राम 'हशीश' (मारिजुआना) की बरामदगी हुई है और 15 किलोग्राम आज जम्मू शहर के नरवाल इलाके से बरामद किए गए। इस सिलसिले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच चल रही है।"



मादक पदार्थो की तस्करी के लिए महिलाओं का उपयोग ड्रग माफियाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक नया हथकंडा है। ऐसा अकसर पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए किया जाता है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment