महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी बाजार में आग, 25 दुकानें जलकर खाक
Last Updated 16 Mar 2021 10:36:18 AM IST
पुणे की एक पुरानी फल एवं सब्जी मंडी में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 25 दुकानें जल कर खाक हो गईं।
![]() पुणे के शिवाजी बाजार में आग, 25 दुकानें जलकर खाक (प्रतिकात्मक फोटो) |
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया कि शिवाजी बाजार में तड़के करीब चार बजे आग लगी और कम से कम 25 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।
पुणे नगर निगम के अग्निशमन विभाग के प्रमुख प्रशांत रणपिसे ने कहा, ‘‘आग लगने संबंधी कॉल आने के बाद हमने पानी के नौ टैंकर भेजे और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और आग लगने के कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।
| Tweet![]() |