गुजरात के चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू का एलान, बढ़ते कोरोना मामलों के चलते लिया गया फैसला

Last Updated 16 Mar 2021 03:24:37 PM IST

कोविड-19 के बढते मामलों पर काबू पाने के लिए गुजरात सरकार ने मंगलवार को चार बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढाने का निर्णय लिया।


एक सरकारी बयान में बताया गया है कि अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में अब रात के दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। पहले रात बारह बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया था।     

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अगुवाई में कोरोना वायरस कार्यबल ने मंगलवार को अपनी कोर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया।       

सरकार ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर रात के दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।’’ उसने कहा कि यह पाबंदी 31 मार्च तक प्रभाव में रहेगी।       

गुजरात क्रिक्रेट एसोसिएशन (जीसीए) ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही भारत एवं इंगलैंड के बीच अगले तीन टी 20 मैच खेले जायेंगे।      

सोमवार को अहमदाबाद नगर निगम ने सोमवार को आठ वाडरें में होटल, रेस्तरां, मॉल आदि से रात दस बजे तक अपना कामकाज बंद कर लेने को कहा था।    

 गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 890 नये मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के मामले बढकर 2,79,097 हो गये।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment