सुवेंदु का वादा, 'चिटफंड के पैसे लौटाए जाएंगे'

Last Updated 12 Mar 2021 03:35:18 PM IST

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हुए और पूर्व तृणमूल दिग्गज सुवेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में भगवा ब्रिगेड 2021 के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है, तो ठगे गए निवेशकों को चिट फंड का पैसा लौटाया जाएगा।


सुवेन्दु अधिकारी

"केवल भाजपा ही चिटफंड का पैसा लौटा सकती है। प्रवर्तन निदेशालय मामले की जांच कर रहा है। जिन्होंने भी पान्जी स्कीम में पैसा लगाया है, उनके पैसे वापस किए जाएंगे।"

सार्वजनिक रैली आयोजित करने के अलावा, उन्होंने शुक्रवार को ईस्ट मिदनापुर के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले हल्दिया में खुदीराम चौराहे से एक मेगा रोड शो भी निकाला। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेद्र प्रधान भी भाजपा के नंदीग्राम उम्मीदवार के साथ थे।

अधिकारी ने शुक्रवार सुबह नंदीग्राम के सोनाचूरा में सिंघाबिनि मंदिर का भी दौरा किया। वहां से वह जानकीनाथ मंदिर भी गए और पूजा अर्चना की। उन्होंने हल्दिया में उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) कार्यालय जाने से पहले वहां यज्ञ भी किया। भगवा झंडों से लैस, हजारों लोगों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए भाजपा नेताओं के साथ रोड शो में मार्च किया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर बंगाल में केंद्रीय कल्याण योजनाओं की अनुमति नहीं देने के लिए हमला किया।

ईरानी ने कहा, "पीएम मोदी विभिन्न विकास योजनाओं की शुरूआत कर रहे हैं और ममता दीदी उनका नाम बदलकर बंगाल में लाभ उठा रही हैं।"

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि करोड़ों के चिटफंड घोटाले में ईडी की जांच का बंगाल चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।

घोष ने कहा, "सुवेन्दु अधिकारी आगामी चुनावों में वोट हासिल करने के लिए जनता की भावनाओं को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह वोट की राजनीति के अलावा कुछ नहीं है।"
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment