ममता पर कथित ‘हमले’ के बाद तृणमूल कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम टाला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में आगामी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया है।
![]() मुख्यमंत्री ममता बनर्जी |
बनर्जी बुधवार शाम नंदीग्राम में चुनाव अभियान के दौरान घायल होने के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं ।ममता बनर्जी के बायें पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है।
तृणमूल सुप्रीमो की योजना आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करने की भी थी। तृणमूल कांग्रेस ने आज बयान जारी कर कहा, “सुश्री ममता बनर्जी को शांत करने की यह पहली कोशिश नहीं थी। इससे पहले भी उनके खिलाफ ऐसे प्रयास किये गये लेकिन कोई भी चीज उनकी इच्छाशक्ति को नहीं तोड़ पाएगी। वह पहले भी थीं, आज भी हैं और हमेशा आपकी मजबूत आवाज रहेंगी।
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। ममता बनर्जी के ठीक होने और घर वापस आने के बाद इसे जारी किया जाएगा। हमारा घोषणापत्र तैयार है, लेकिन मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में इसे जारी करने का सवाल ही नहीं उठता।’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट आयी है।
बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी।
चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने बनर्जी के स्वास्थ्य पर अगले 48 घंटे तक नजर रखने का फैसला किया है। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम को कथित हमले के बाद बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी।
उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को हल्का बुखार है और उन्हें बांगुर तंत्रिकाविज्ञान संस्थान में एमआरआई के तुरंत बाद अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में एक विशेष वार्ड में भेजा गया है।
बनर्जी का इलाज कर रही टीम के एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘हम अगले 48 घंटे उन पर नजर रखेंगे। उनकी और जांचें की जाएंगी और रिपोर्ट के आकलन के बाद ही हम आगे के उपचार पर फैसला करेंगे।’’
पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से बुधवार रात मुख्यमंत्री को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका तत्काल एक्स-रे किया।
ममता बनर्जी के पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने उनकी फोटो ट्विटर पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए अभिषेक बनर्जी ने लिखा है, "बंगाल बीजेपी, आप 2 मई रविवार को बंगाल के लोगों की ताकत देखेंगे। तैयार हो जाइए।"
कोलकाता जाने से ठीक पहले 66 वर्षीय तृणमूल सुप्रीमो ने बुधवार को मीडिया से कहा था कि उन्हें बिरुलिया अंचल में 4-5 लोगों ने धक्का दिया था और उनकी कार का दरवाजा बंद कर दिया था। उस समय उसके आसपास कोई पुलिस कर्मी नहीं था। एक एसयूवी की अगली सीट पर बैठीं ममता अपने पैर की इशारा करते हुए कह रही हैं कि, "देखें यह कैसे सूजा हुआ है।"
एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है। सरकारी अस्पताल में बनर्जी के उपचार के लिए पांच चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है। इस टीम में एक हृदयरोग विशेषज्ञ, एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, एक जनरल सर्जन, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर शामिल है।
नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अज्ञात बदमाशों ने कथित रूप से बनर्जी को धक्का दे दिया था, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गयीं तथा उनके पैर और कमर में चोट आयी।
इससे पहले बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।
| Tweet![]() |