असम में बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद
Last Updated 10 Mar 2021 09:12:51 PM IST
असम में चिरांग जिले के एक जंगल से बुधवार को बड़ी संख्या हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
![]() असम में बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद |
पुलिस ने बताया कि रूनीखाता थाना के चिरांग रिजर्व वन में छापे के दौरान एके श्रृंखला की एक राइफल, एके श्रृंखला राइफल की एक मैगज़ीन, 7.65 एमएम की तीन पिस्तौलें, 7.65 एमएम पिस्तौल की तीन मैगज़ीन, एके श्रृंखला की 90 गोलियां मिली हैं।
उन्होंने बताया कि नौ एमएम पिस्तौल के पांच कारतूस और 7.65 एमएम पिस्तौल की तीन गोलियां भी बरामद हुई हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
असम विधानसभा की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को है।
| Tweet![]() |