ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा से दाखिल किया नामंकन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल किया। ममता ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
![]() CM ममता बनर्जी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया |
ममता बनर्जी ने यहां उप मंडल अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत बख्शी भी मौजूद थीं। बनजी ने यहां भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वह उप मंडल कार्यालय पहुंची।
उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले यहां एक रोड शो किया। रोड शो में शामिल हजारों लोग इस दौरान ‘‘खेला होबे, खेला होबे’ के नारे लगाते रहे।
तृणमूल सुप्रीमो अब तक अपनी गृह सीट भवानीपुर से चुनाव लड़ती रहीं हैं, लेकिन पहली बार उससे हटकर नंदीग्राम से मैदान में उतरी हैं।
नंदीग्राम को टीएमसी छोड़कर भाजपा में गए सुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। 2016 में इसी सीट से चुनकर वे ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बने थे।
सुवेंदु अधिकारी पिछले साल दिसंबर में भगवा ब्रिगेड में शामिल हुए थे। उन्होंने दावा किया है कि वह बनर्जी को नंदीग्राम में 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराएंगे।
शनिवार को भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किए गए अधिकारी 12 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
भाजपा नेता कनिष्क पांडा ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह वहां रैली को संबोधित करेंगे।’’
भूमि अधिग्रहण के विरोध में नंदीग्राम में हुए आंदोलन से ही 2011 में बनर्जी सत्ता में आई थीं। इस बार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उनका मुकाबला अपने ही विस्त सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी से होगा ,जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।
नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में एक अप्रैल को मतदान कराया जायेगा।
| Tweet![]() |