पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को अपराध शाखा से हटाया गया : देशमुख

Last Updated 10 Mar 2021 01:54:57 PM IST

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को घोषणा की कि मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को अपराध खुफिया इकाई से तब तक के लिए हटा दिया गया है जब तक ऑटोमोबाइल पार्ट्स के व्यवसायी मनसुख हिरन की रहस्यमयी मौत की जांच पूरी नहीं हो जाती है।


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख

मंत्री ने कहा, ‘‘जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती है तब तक पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को अपराध शाखा में उनके वर्तमान पद से हटा दिया जाएगा। विपक्ष की तरफ से बढती मांग के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय किया गया है।’’

देशमुख ने यह बयान महाराष्ट्र विधान परिषद् में दिया।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार हिरन की मौत मामले में निष्पक्ष जांच करेगी।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ पाए गए थे। बताया जाता है कि हिरन उस वाहन के मालिक थे।

पुलिस ने कहा कि वाहन 18 फरवरी को हिरन के पास से चोरी हो गई थी। ठाणो में विगत शुक्रवार को हीरन का शव खाड़ी से पाए जाने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था।

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने हीरन की मौत के मामले में मंगलवार को एपीआई सचिन वाजे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

देशमुख ने बुधवार को परिषद् में कहा था, ‘‘अगर वाजे उनकी मौत में संलिप्त पाए जाते हैं तो हम उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।’’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment