जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पांचवें चरण में 51% मतदान

Last Updated 11 Dec 2020 02:20:09 AM IST

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पांचवें चरण में 37 सीटों पर 51 फीसद से अधिक मतदान हुआ।


जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पांचवें चरण में 51% मतदान

जम्मू संभाग में 20 सीटों पर 66.67 फीसद और कश्मीर संभाग में 17 सीटों पर 33.57 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।
जम्मू संभाग के पुंछ जिले की दो सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ। यहां पर 71. 62 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। राजौरी में 70.83 फीसद और जम्मू जिले में 60.24 फीसद मतदान हुआ। कश्मीर संभाग में सबसे ज्यादा मतदान बांदीपोरा जिले में हुआ। यहां पर 56.40 फीसद वोट पड़े।

एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले 52.35 फीसद मतदान हुआ।  शोपियां जिले में सबसे कम 5.52 फीसद और पुलवामा में 8.12 फीसद वोटिंग हुई। कश्मीर संभाग में 129482 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें 70753 पुरुष व 58729 महिला मतदाता शामिल रहे। जम्मू संभाग में 293029 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 154875 पुरुष और 138154 महिला मतदाता शामिल रहे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment