हरियाणा की कई खापों ने किसान आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया

Last Updated 30 Nov 2020 12:51:12 AM IST

हरियाणा की कई खापों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के ‘‘दिल्ली चलो‘‘ आह्वान में शामिल होने का रविवार को निर्णय लिया।


हरियाणा की कई खापों ने किसान आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया (symbolic picture)

हरियाणा की दादरी सीट से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने  बताया कि रोहतक में हुई 30 खापों (जाति परिषद) के प्रमुखों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वह ‘‘सांगवान खाप‘‘ के प्रमुख भी हैं।
विधायक ने कहा कि दिल्ली की पालम खाप ने भी बैठक में हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व इसके प्रमुख राम करण सोलंकी ने किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ बैठक में भाग लेने वाली सभी खापों ने दिल्ली सीमा पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों का आम सहमति से समर्थन करने का फैसला किया।‘‘
सांगवान ने कहा, ‘‘ यह फैसला लिया गया कि विभिन्न खाप अपनी-अपनी पंचायतों में सोमवार को बैठक करेंगी और इसके बाद वे लोग एकत्र होकर किसानों के समर्थन में दिल्ली की ओर कूच करेंगे।‘‘      उन्होंने बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ ठंड के मौसम में हजारों किसान सड़कों पर हैं। सरकार को तत्काल उनसे बात करनी चाहिए और मुद्दे को सुलझाना चाहिए।‘‘

भाषा
चंडीगढ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment