अमृतसर में किसानों का प्रदर्शन, ट्रेन रोकी

Last Updated 24 Nov 2020 01:09:25 PM IST

पंजाब में रेल सेवाओं को बहाल किए जाने के एक दिन बाद ही मंगलवार को किसानों द्वारा अमृतसर जिले के जांडियाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया गया, जिसके चलते रेल मार्ग को बदलने की नौबत आई।


(फाइल फोटो)

नाम न जाहिर करने की शर्त पर रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि किसानों ने जांडियाला रेलवे स्टेशन पर स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस की एंट्री रोक दी।

उन्होंने कहा, ट्रेन को तरन तारन स्टेशन के रास्ते से अमृतसर भेजा गया, जो कि अमृतसर स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे पहुंची।

अधिकारी ने कहा कि अमृतसर जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किसानों को शांत करने में विफल रहे। रेल मार्ग बाधित होने के चलते अमृतसर जाने वाली चार ट्रेनें भिन्न मार्गों से चलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि आंदोलन में शामिल किसान केवल मालगाड़ियों को जालंधर-अमृतसर मार्ग से गुजरने की अनुमति दे रहे हैं। इस वक्त सिर्फ जालंधर-अमृतसर मार्ग पर ही समस्या देखने को मिल रही है, जबकि जम्मू-जालंधर मार्ग बिल्कुल साफ है।

संसद में पारित तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर किसान 24 सितंबर से पंजाब के कई हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग इन कानूनों को रद्द करने की है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment