घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई
Last Updated 24 Nov 2020 12:46:32 AM IST
कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। इसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया।
![]() श्रीनगर में सोमवार को बर्फबारी के बीच सड़क पर टहलते लोग। |
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में ताजा हिमपात एवं भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए सोमवार को बंद कर दिया गया।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई पर स्थित इलाकों के लिए ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की, जिसमें प्रशासन और लोगों से सतर्कता बरतने और तैयार रहने को कहा गया है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और सोनमर्ग-द्रास अक्ष पर कुछ स्थानों पर, कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई।
| Tweet![]() |