रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पंजाब में फिर से बहाल होने जा रही है ट्रेन सेवाएं

Last Updated 23 Nov 2020 10:23:12 AM IST

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि किसान संगठनों के आंदोलन खत्म होने के बाद भारतीय रेलवे पंजाब में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने जा रही है।


गोयल ने ट्वीट किया, 23 नवंबर से पंजाब में रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद, भारतीय रेलवे अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा, यात्रियों, किसानों और उद्योगों को ट्रेन परिचालन से काफी फायदा होगा।



पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य में ट्रेन सेवाओं के निलंबन पर किसानों से बातचीत के बाद रेल सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया गया है। अमरिंदर सिंह ने किसान संगठनों से अपील की थी कि वो रेलवे ट्रैक खाली करें और ट्रेनों और मालगाड़ियों को फिर से चलने दें।

केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा लगाए गए रेल नाकेबंदी हटाने का निर्णय मुख्यमंत्री ने साथ एक बैठक में भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) द्वारा लिया गया।

देश में किसान 25 सितंबर को संसद के मानसून सत्र में पारित विवादास्पद कृषि बिलों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment