वडोदरा सड़क हादसा: दो ट्रकों के बीच टक्कर में 10 लोगों की मौत, 16 घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख
गुजरात के वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में बुधवार की सुबह एक मिनी ट्रक के एक अन्य ट्रक से टकराने की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। हताहत हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे।
![]() वडोदरा में सड़क हादसा, 10 की मौत |
हताहत हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे।
वडोदरा के पुलिस उपायुक्त करणराज वाघेला ने बताया कि हादसा वाघोडिया सर्कल पर देर रात करीब पौने तीन बजे हुआ। ये सभी लोग पंचमल जिले के पावागढ जा रहे थे।
वडोदरा के पुलिस आयुक्त आर. बी. ब्रrाभट्ट ने कहा, ‘‘पांच महिलाओं सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मिनी ट्रक में करीब 25 लोग सवार थे, जिसने ट्रक ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी।’’
Death toll rises to 11 in the incident in Vadodara: Ranjan Ayyer, Superintendent, SSG Hospital, Vadodara
— ANI (@ANI) November 18, 2020
Two trucks collided with each other at Waghodia Crossing Highway in Vadodara earlier this morning. https://t.co/DfjccVSVmN
वाघेला ने बताया कि घायलों को नगर निगम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के वडोदरा में सड़क दुर्घटना में करीब दस लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘वडोदरा में हुई दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को इसमें खो दिया। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है।’’
Saddened by the accident in Vadodara. My thoughts are with those who lost their loved ones. Praying that the injured recover soon. The administration is providing all possible assistance at the site of the accident.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2020
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। रूपाणी ने ट्वीट किया, ‘‘ वडोदरा के पास सड़क हादसे में लोगों की मौत की खबर से काफी दुखी हूं। अधिकारियों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’’
Saddened by the loss of lives due to a road accident near Vadodara. Instructed officials to do needful. May those who have been injured recover at the earliest. I pray for the departed souls.
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) November 18, 2020
Om Shanti...
वाघेला ने बताया कि जिन 10 लोगों की मौत हुई वे सभी सूरत शहर के वराछा इलाके के थे और पंचमहल जिले के पावागढ के पास स्थित एक मशहूर धार्मिक स्थल जा रहे थे। वारछा के कुछ परिवारों ने पावागढ, वडताल और डाकोर (खेड़ा) में स्थित मंदिरों के दर्शन के लिए मिनी ट्रक किराये पर लिया था। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
| Tweet![]() |