जम्मू-कश्मीर: कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर होम आइसोलेट हुए उमर और फारूख अब्दुल्ला
Last Updated 18 Nov 2020 10:00:20 AM IST
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता व पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला मंगलवार को 'होम आइसोलेशन' में चले गए, क्योंकि वे ऐसे व्यक्ति से मिले थे, जो अपने कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार के संपर्क में आ गया था।
![]() उमर-फारुख अब्दुल्ला हुए 'सेल्फ-आइसोलेट' (फाइल फोटो) |
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, "मेरे पिता और मैं एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जो कोरोनावायरस पॉजिटिव रिश्तेदार के साथ रह रहा था। डॉक्टरों की सलाह पर हम एहतियातन सप्ताहभर के लिए 'होम आइसोलेशन' में रहेंगे।
My father & I have been in contact with a person who was in turn staying with a relative who tested COVID positive. Based on medical advice, we will be self-isolating for a week before getting a precautionary COVID test.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 17, 2020
| Tweet![]() |