हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना से उबरे, अस्पताल से मिली छुट्टी

Last Updated 11 Sep 2020 10:50:12 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे छुट्टी दे दी गई। एक अधिकारी ने कहा कि खट्टर को कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।


CM खट्टर कोरोना से उबरे (File photo)

अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक ए.के. दुबे ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर कोविड-19 से उबर गए हैं और उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि 17 दिनों तक अस्पताल में रहने वाले खट्टर को एक सप्ताह तक घर में ही एकांतवास (होम क्वारंटीन) में रहने और अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है।

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उनमें फिलहाल संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है।

नई दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम, रोहतक पीजीआई के डॉ. वीरेंद्र यादव और सिविल सर्जन, गुरुग्राम डॉ. सुशीला कटारिया और उनकी टीम ने खट्टर के उपचार और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने का काम किया।

खट्टर को 26 अगस्त को विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले 25 अगस्त को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की थी।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment