मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर कोरोना संक्रमित

Last Updated 10 Sep 2020 06:14:53 PM IST

मुंबई की हाई प्रोफाइल मेयर किशोरी पेडनेकर कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वो पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को क्वारंटीन में चली गई।


मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर(फाइल फोटो)

उन्होंने ट्विटर पर ये जानकारी साझा की है। 58 साल की पेडनेकर ने कहा कि उनमें कोरोनावायरसके कोई लक्षण नहीं है।

डॉक्टर की सलाह पर मैं होम क्वारंटीन में हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मैं अपील करती हूं कि वो या तो अपना टेस्ट करवा लें या फिर होम आइसोलेशन में चले जाएं, पेडनेकर ने ट्विटर पर लिखा।

उनके परिवार के सदस्य भी होम क्वारंटीन में हैं।

शिवसेना नेता और मुंबई की सातवीं महिला मेयर किशोरी पेडनेकर ने उम्मीद जताई कि वो भगवान के आर्शीवाद से जल्द ही ठीक हो जाएंगी और काम पर लौट आएंगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment