तेलंगाना में कार खंभे से टकराई, पांच लोगों की मौत

Last Updated 04 Sep 2020 10:46:24 AM IST

तेलंगाना के नालगोंडा जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जानकारी के मुताबिक नालगोंडा के धैर्यपुरी थांडा में हैदराबाद-नागार्जुन सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक कार हैदराबाद मेट्रो जलापूर्ति के खंभे से टकराने के बाद पलट गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कार हैदराबाद से नागार्जुननगर जा रही थी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

वार्ता
नालगोंडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment