भाजपा का आरोप- सरकारी फाइल पर केरल के मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर फर्जी

Last Updated 03 Sep 2020 04:15:56 PM IST

भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने आरोप लगाया है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के एक सरकारी दस्तावेज पर जो हस्ताक्षर है वो फर्जी (फेक) है।


केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन(फाइल फोटो)

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता संदीप वारियर ने कहा कि विजयन 2 सितंबर 2018 में इलाज कराने अमेरिका गए थे। वो 23 सितंबर 2018 को अमेरिका से इलाज करा कर लौटे। तीन सितंबर को विजयन के दफ्तर में एक फाइल हस्ताक्षर के लिए आई। 9 सितंबर को उस फाइल पर विजयन के हस्ताक्षर पाए गए, वारियर ने कहा।

ये कैसे संभव हो सकता है, तब जबकि विजयन अमेरिका में थे। इससे यही पता लगता है कि विजयन की जगह किसी और ने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। और ये हस्ताक्षर ई-हस्ताक्षर भी नहीं है। हम इस पर विजयन से सफाई की मांग करते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में सरकारी फाइल पर किसने हस्ताक्षर किए, वारियर ने कहा।

उन्होंने ये भी कहा कि ये फाइल महत्वपूर्ण फाइल नहीं थी लेकिन ये रहस्य बना हुआ है कि किसने इस सरकारी फाइल पर हस्ताक्षर किए।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment