जम्मू : रिश्वतखोरी को लेकर जम्मू नगर निगम कार्यालय पर सीबीआई का छापा
Last Updated 01 Sep 2020 12:31:28 AM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर जम्मू नगर निगम के कार्यालय में छापेमारी की।
![]() केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) |
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी टीम ने विजलेंस टीम के साथ मिलकर जम्मू नगर निगम के कार्यालय में आकस्मिक जांच की, जहां नगर निगम पर जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करने, सैनिटाइजेशन वर्क, वाहनों को किराए पर लेना और वाहनों में तेल की खपत के संबंध में रिश्वत और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।
अधिकारी ने कहा कि एजेंसी आकस्मिक जांच के दौरान जुटाए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है। इससे पहले, सीबीआई टीम ने जम्मू और कश्मीर में लघु और मध्यम उद्योग विकास निगम के कार्यालय में इसी तरह के आकस्मिक जांच किए, जहां इसी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं।
| Tweet![]() |