महेश मांजरेकर से अबू सलेम के नाम पर 35 करोड़ मांगने वाला चाय विक्रेता गिरफ्तार

Last Updated 28 Aug 2020 01:46:57 AM IST

फिल्म निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर को धमकी भरे संदेश भेजकर 35 करोड़ रुपये मांगने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के रत्नागिरि से गिरफ्तार कर लिया गया है।


महेश मांजरेकर से अबू सलेम के नाम पर 35 करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने आरोपी की पहचान ठाणे के दिवा शहर के रहने वाले 34 वर्षीय मिलिंद बी. तुलसंकर के रूप में की है, जो कि चाय बेचने का काम करता है।

जांच के अनुसार, तुलसंकर ने जेल में बंद माफिया डॉन अबू सलेम के गुर्गे के रूप में मांजरेकर को 23 से 25 अगस्त के बीच धमकी भरे संदेश भेजे थे।

उन्होंने हवाला के माध्यम से दी जाने वाली जबरन धनराशि के रूप में 35 करोड़ रुपये की मांग की और मांजरेकर को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो तो वे इसका गंभीर परिणाम भुगतेंगे।



मांजरेकर ने दादर पुलिस से संपर्क किया और फिर मामले की कमान एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने थामी, जिसने ठाणे और रत्नागिरि में फैली तीन टीमों के साथ जांच शुरू की।

तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वे आखिरकार रत्नागिरि के तुलसंकर में खेड़ शहर में आरोपी को ट्रैक करने में कामयाब रहे। इसके बाद आरोपी को मुंबई लाया गया। उसे एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर माफिया डॉन की जबरन वसूली के वीडियो से प्रेरित था और एक वेबसाइट के माध्यम से उसने मांजरेकर का नंबर हासिल किया।

पठान ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या तुलसंकर ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी ऐसी ही कॉल की थी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment