ठाणे में अस्पताल से हुई गलती, दूसरे परिवार को दिया कोरोना मरीज का शव

Last Updated 08 Jul 2020 10:14:35 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कुछ दिन पहले लापता हुए एक कोविड-19 मरीज का मामला मंगलवार देर शाम सुलझ गया, जब पता चला कि उसका शव अस्पताल द्वारा किसी दूसरे परिवार को सौंप दिया गया था।


72 वर्षीय व्यक्ति के परिजनों ने रविवार देर रात कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था, क्योंकि मरीज अस्पताल से लापता हो गया था। मरीज को 29 जून को ग्लोबल हब कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग का शव दो दिन पहले कोपरी में एक परिवार को सौंप दिया गया था, जिसने जल्द ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया, 'मंगलवार को गठित नगर निकाय की एक टीम द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कोपरी में उस परिवार के परिजन जीवित हैं और उसका एक कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल ने कहा है कि दोनों रोगियों के इलाज के कागजात मिल गए थे, इसलिए यह गड़बड़ी हुई।'

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment