गोवा में कोविड-19 से पांचवीं मौत, 74 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम

Last Updated 04 Jul 2020 09:43:18 AM IST

गोवा में 74 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से मौत के बाद यहां इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।


(फाइल फोटो)

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गोवा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी गोवा के सालसेट्टे तहसील क्षेत्र की निवासी महिला की शुक्रवार रात मौत हो गई। कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उसे ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा कि यह राज्य में कोविड-19 से हुई पांचवीं मौत है।

गोवा में शुक्रवार को 94 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दूसरी बार एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1,500 से अधिक हो गई है।

शुक्रवार रात तक यहां कुल 1,576 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 800 अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

भाषा
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment