केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने की 500 साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग

Last Updated 18 Jun 2020 04:29:22 PM IST

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से 500 वर्ष पुराने एक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अनुरोध किया है। यह मंदिर ओडिशा के नयागढ़ जिले में महानदी नदी में मिला है।


पर्यटन मंत्री को लिखे पत्र में प्रधान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को भगवान गोपीनाथ के 500 साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार और पुनर्वास का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

1933 की बाढ़ के बाद महानदी नदी ने अपना मार्ग बदल दिया था, जिससे पद्मावती नाम का एक गांव और मंदिर पानी में डूब गए।

प्रधान ने पर्यटन मंत्री को लिखे पत्र में कहा, "पता चला है कि नयागढ़ के पास पद्मावती गांव में बैदेश्वर के पास नदी के बीच में जलमग्न मंदिर मिला है। 55 से 60 फीट जलमग्न यह मंदिर 15 वीं या 16 वीं शताब्दी की शुरुआत का है, ऐसा उसकी निर्माण शैली और सामग्री को लेकर लगता है। यह ज्ञात है कि मंदिर 1933 में इस क्षेत्र में आई बाढ़ के बाद जलमग्न हो गया था।"

यह पत्र गुरुवार को मीडिया को जारी किया गया था।

मंत्री ने कहा, "इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज ने मंदिर की जांच की है और इसे प्रमुख ऐतिहासिक महत्व का माना है। संरक्षण के लिए मंदिर अच्छी स्थिति में है।"
 

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment