ममता बनर्जी का लोगों से भीड़ से बचने का आग्रह

Last Updated 12 Jun 2020 05:48:40 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और सामाजिक-दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते रहने का आग्रह किया, क्योंकि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के लगभग 11,000 मामले सामने आए हैं।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "मैं आप सभी से बसों में भीड़भाड़ से बचने का आग्रह करूंगी। मैं निजी क्षेत्र से यथासंभव घर से काम करने और रिपोर्टिग समय में छूट देने का अनुरोध करती हूं।" उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे जरुरत पड़ने पर ही सार्वजनिक स्थल जाएं।

उन्होंने कहा कि हम प्राकृतिक आपदा और वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। बंगाल निश्चित रूप से मजबूती के साथ उभरेगा।

अपनी सरकार की ओर से, उन्होंने उन सभी राहतकर्मियों, पुलिस, चिकित्सा बिरादरी और नागरिक समाज संगठनों का भी धन्यवाद किया जो संकटों से निपटने के लिए मदद करने में सबसे आगे रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा, "हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। कृपया सामाजिक दूरी मानदंडों का पालन करें और अपने पोषण का ध्यान रखें।"

 

 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment