माकपा नेता पीके कुंजनंथन का निधन

Last Updated 12 Jun 2020 11:40:29 AM IST

बागी वाम नेता टीपी चंद्रशेखरन की हत्या के दोषी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पीके कुंजनंथन का पेट की बीमारी के कारण गुरुवार रात यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया।




माकपा नेता पीके कुंजनंथन (फाइल फोटो)

वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी संथा और दो बच्चे शबाना तथा शिरिल हैं। 

कुंजनंथन हत्या के मामले में 13वें आरोपी थे और 14 जनवरी, 2019 से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके पेट में संक्रमण होने के बाद रविवार से उनकी हालत बिगड़ गयी। वह 1980 से पनूर में माकपा की एरिया कमेटी के सदस्य थे।

उन्हें 22 जनवरी 2014 को चंद्रशेखरन हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था। इससे पहले केरल हाईकोर्ट ने उन्हें मेडिकल बोर्ड की सिफारिश पर उपचार करवाने की अनुमति दी थी।

वार्ता
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment