निसर्ग संभवत: गोवा तट को पार कर गया : मुख्यमंत्री
Last Updated 03 Jun 2020 03:53:49 PM IST
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान निसर्ग संभवत: गोवा तट से गुजर चुका है, लेकिन सरकारी विभाग किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर हैं।
![]() |
राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में सावंत ने कहा कि गोवा तट से चक्रवात के गुजर जाने के बावजूद राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है।
सावंत ने संवाददाताओं से कहा, "दो-तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। मैं मानता हूं कि यह गोवा से गुजर चुका है। लेकिन दो दिनों तक बारिश हो सकती है।"
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, "हमने सभी विभागों और लोगों को अलर्ट कर दिया है, खासतौर से तटीय इलाकों के लोगों को, कि अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी लोग अधिक सावधान रहें।"
| Tweet![]() |