लॉकडाउन :कार रोकने की कोशिश की तो बोनट पर पुलिसकर्मी को घसीटा

Last Updated 02 May 2020 07:21:34 PM IST

पंजाब के जालंधर शहर में शनिवार को एक सहायक उपनिरीक्षक ने लॉकडाउन के दौरान एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में वह कार की बोनट पर आ गया और कार चालक कुछ दूर तक इसी तरह कार चलाता रहा।


कार रोकने की कोशिश की तो पुलिसकर्मी को घसीटा

पुलिस ने इस मामले में कार चालक 20 साल के अमोल महमी और उसके पिता परमिंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। काले रंग की अर्टिगा कार परमिंदर कुमार के नाम है।

वीडियो की 90 सेकंड की क्लिप में इस घटना को रिकॉर्ड किया गया था। इसमें सहायक उप निरीक्षक मुलख राज मदद के लिए चिल्ला रहे हैं।

राज्य के पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने एक ट्वीट किया, "पंजाब पुलिस इस तरह के कृत्यों को बिल्कुल बर्दास्त नही करेगी।"

उन्होंने कहा कि अनमोल महमी और उनके पिता पर महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा, "जो भी व्यक्ति कर्फ्यू और पुलिस चेक-पॉइंट को तोड़कर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालता है, या डॉक्टरों और अन्य अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई करता है उसे कानून का सामना करना पड़ेगा।"
 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment