महाराष्ट्र में 25 लाख एन-95 मास्क जब्त, चार गिरफ्तार

Last Updated 24 Mar 2020 04:39:03 PM IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दौरान हो रही कालाबाजारी की जांच के दौरान पुलिस अभियान में 15 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 25 लाख एन-95 मास्क मिले हैं।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की मौजूदगी में मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पुलिस को मास्क की कालाबाजारी की जानकारी मिली थी।

उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की बांद्रा इकाई के अधिकारियों ने सोमवार को सहर इलाके में खरीदार बनकर कम से कम 25 लाख एन-95 मास्क ले जा रहे तीन ट्रकों को रोका।

देशमुख ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में तीन गोदामों में भी छापेमारी की।

मंत्री ने कहा कि जब्त किये गए सामान की कीमत 15 करोड़ रुपये है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment