कोरोना वायरस के खतरे के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने मनाया ‘पोंगल’

Last Updated 09 Mar 2020 12:33:12 PM IST

केरल में कोरोना वायरस के प्रकोप और छह नये मामलों के सामने आने के मद्देनजर सरकार के सख्त दिशा-निर्देशों के बीच लाखों महिलाओं ने सबसे बड़े धार्मिक समागम ‘‘अट्टुकल पोंगल’’ में सोमवार को हिस्सा लिया।


कड़ी धूप का सामना करते हुए, राज्य और बाहर से आईं श्रद्धालु मंदिर परिसर, राजमार्ग के दोनों तरफ और सड़कों पर एकत्र होकर पंक्तियों में बैठीं और ईंटों से बने चूल्हों पर ‘पोंगल’ का प्रसाद तैयार किया।

पिछले वर्षों से उलट बच्चों एवं बुजुर्ग समेत महिला श्रद्धालु वायरस के प्रकोप से बचने के प्रयासों के तहत मास्क पहन कर प्रसाद बनाती दिखीं।

उन्हें बीच-बीच में सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते भी देखा गया।

‘पोंगल’ (मीठा प्रसाद) तैयार करना यहां अट्टुकुल बहावती मंदिर के वाषिर्क उत्सव के तहत महिलाओं का पवित्र अनुष्ठान माना जाता है।

रविवार को केरल में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आए थे जिसके बाद सरकार को एक बार फिर चौकन्ना होना पड़ा।

वहीं सोमवार को भी कोच्चि में तीन साल का बच्चा कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया।       
 

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment