चेन्नई में द्रमुक, सहयोगियों ने सीएए विरोध में रैली निकाली

Last Updated 23 Dec 2019 12:28:54 PM IST

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ द्रमुक और उसके सहयोगियों ने सोमवार को चेन्नई में रैली निकाली और इस कानून को वापस लेने की मांग की।


द्रमुक और उसके सहयोगियों ने सोमवार को चेन्नई में रैली निकाली

द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, एमडीएमके प्रमुख वाइको और वाम दलों की राज्य इकाई के नेताओं ने एगमोर से राजरथिनम स्टेडियम तक की दो किमी की दूरी मार्च करके तय की।      

मार्च के दौरान स्टालिन, चिदंबरम और अन्य शीर्ष नेताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। द्रमुक और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता विवादित कानून के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि रैली को देखते हुए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए, ड्रोन तैनात किए गए और 5,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया।

पुलिस ने इस रैली के लिए अनुमति देने से मना कर दिया था, जबकि मद्रास हाईकोर्ट ने रविवार को रैली पर लगे रोक को रद्द कर दिया था।

कोर्ट ने रैली की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।
 

 

भाषा/ आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment