मुस्लिमों के हितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी : येदियुरप्पा

Last Updated 19 Dec 2019 12:53:08 PM IST

कर्नाटक नागरिकता येदियुरप्पा शांति की अपील कर रहे येदियुरप्पा ने कहा कि मुस्लिमों के हितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा(फाइल फोटो)

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य में विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग संगठनों द्वारा प्रदर्शन की योजना के बीच मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और इस कानून के संबंध में मुस्लिम समुदाय के डर को भी दूर करने की कोशिश की।    

मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार संशोधित नागरिकता कानून को ‘सौ फीसदी’ लागू करेगी।    

 येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं अल्पसंख्यक मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि यह कानून उन्हें किसी तरह से प्रभावित नहीं करेगा और आपके हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। कृपया कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।’’    

 यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस कानून के विरोध या समर्थन में किसी तरह के प्रदर्शन को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है। निषेधाज्ञा लागू है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ अभी स्थिति सामान्य है और कोई परेशानी नहीं है। इस संबंध में किसी को कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करना चाहिए और सभी को शांति बनाए रखना चाहिए..पुलिस निगरानी रख रही है।’’ 

येदियुरप्पा ने आरोप लगाया है कि इन प्रदर्शनों पीछे कांग्रेस का हाथ है।

 

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment