पराली जलाने का मामला : क्षुब्ध कैप्टन ने पीएम को लिखा पत्र

Last Updated 03 Nov 2019 06:59:42 AM IST

दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को पराली जलाने से नहीं रोक पाने के लिए दोष मढ़े जाने पर क्षोभ प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने फसल अवशेष के प्रबंधन के लिए केंद्र से अलग से बोनस प्रदान करने का अनुरोध किया।


पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

कैप्टन ने माना कि दिल्ली की जहरीली हवा कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि यह मानव निर्मित है।

सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में क्षोभ प्रकट करते हुए किसान समर्थक प्रस्ताव दिए हैं।  सिंह ने एक पत्र में कहा कि कोई भी भारतीय और निश्चित रूप से पंजाब में कोई भी व्यक्ति, राष्ट्रीय राजधानी में हमारे भाइयों के दुख से बेखबर नहीं है।

राजनीति से खट्टर ’चिंतित‘ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर हो रही राजनीति पर चिंता जताई है। खट्टर ने राजधानी के प्रदूषण के स्थाई समाधान के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखा है।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment