त्रिपुरा में भाजपानीत सरकार ने कार्यभार संभाला

Last Updated 09 Mar 2018 02:46:00 PM IST

त्रिपुरा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सहयोगी इंडिजनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ सत्ता संभाली.


त्रिपुरा में भाजपानीत सरकार ने कार्यभार संभाला (फाइल फोटो)

त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने 48 वर्षीय मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके अलावा उप मुख्यमंत्री जिश्नु देव बर्मन, आईपीएफटी के नरेंद्र चंद्र देबबरमा, रतन लाल नाथ, सुदीप राय बर्मन, प्राणजीत सिंह राय, मनोज कांति देब, मेवार कुमा जमातिया (आईपीएफटी) और सनतना चकमा ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले यहां 25 वर्षो तक माणिक सरकार की अगुवाई वाले वाम मोर्चे का शासन था.

मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सहयोगी इंडिजनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ सत्ता संभाली.



असम राइफल्स ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और भाजपानीत राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment