नगालैंड : नेफियू रियो ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Last Updated 08 Mar 2018 02:41:46 PM IST

नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी के नेता नेफ्यू रियो को आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर रियो का यह चौथा कार्यकाल है.


नेफियू रियो ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली (फाइल फोटो)

भाजपा के साथ गठबंधन में एनडीपीपी के नेता नेफ्यू रियो राज्य में पीपुल्स डेमोवेटिक एलायंस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी के नेता नेफ्यू रियो को आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर रियो का यह चौथा कार्यकाल है.
 
राज्यपाल ने भाजपा के वाई पैटन को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी.
 
दस अन्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.10  मंत्रियों में से पांच भाजपा से, तीन नेशनलिस्ट डेमोवेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी एनडीपीपी से,  एक निर्दलीय और एक जदयू विधायक हैं.
 
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं पार्टी महासचिव राम माधव शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे.
 
निवर्तमान मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.


 
असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर एवं मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.
 
रियो ने 32 विधायकों के समर्थन से चार मार्च को सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इन विधायकों में एनडीपीपी के 18, भाजपा के 12, जदयू का एक और एक निर्दलीय विधायक है. राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment