जींद रैली वापस लेने पर सहमत हुए जाट संगठन

Last Updated 12 Feb 2018 04:06:39 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल जैन के साथ मुलाकात के बाद जाट संगठन ने 15 फरवरी को जींद में आयोजित होने वाली रैली को वापस ले लिया है.


जींद रैली वापस लेने पर सहमत हुए जाट संगठन (file photo)

इसकी घोषणा सोमवार को देर रात की गई.

ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक के नेतृत्व में दिल्ली में जाट प्रतिनिधि दल ने इन नेताओं से मुलाकात की थी.

इस रैली को वापस लेने से हरियाणा की सत्तारूढ दल भाजपा को राहत मिली है क्योंकि इसी दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शहर में एक बाइक रैली में हिस्सा लेंगे.

मुख्यमंत्री खट्टर ने कल मलिक को बातचीत करने का आमंत्रण दिया था.

बातचीत के बाद मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन के दौरान फरवरी, 2016 में भडकी हिंसा के संबंध में दर्ज सभी मामलों को वापस लेने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान आरक्षण और दर्ज मामले के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment