पश्चिम बंगाल: नोआपारा सीट तृणमूल के खाते में, उलुबेरिया में पार्टी को बढ़त

Last Updated 01 Feb 2018 11:34:59 AM IST

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने नोआपारा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है


नोआपारा सीट तृणमूल के खाते में (फ़ाइल फ़ोटो)

और गुरुवार को हो रही मतगणना के रुझान के मुताबिक, उलुबेरिया लोकसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रही है.  निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तृणमूल के लिए मुख्य चुनौती बनकर उभरी, जो नोआपारा में दूसरे स्थान पर रही। उलुबेरिया में भी यह जीत के दावेदारों में दूसरे स्थान पर है.

वामपंथी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का उम्मीदवार नोअपारा में तीसरे स्थान पर रहा, उलुबेरिया में भी यही स्थिति है.



नोआपारा, जहां कांग्रेस विधायक मदुसूदन घोष के निधन के चलते उपचुनाव हुआ, तृणमूल के सुनील सिंह ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी भाजपा के संदीप बनर्जी को 63,000 से ज्यादा वोटों से मात दे दी.

उलुबेरिया में तृणमूल की सजदा अहमद जो सांसद सुलतन अहमद की बेवा हैं, वे भाजपा के अनुपम मलिक से 68,000 मतों से आगे हैं.

दोनों निर्वाचन सीटों पर कांग्रेस काफी पीछे चौथे स्थान पर है. कांग्रेस ने वाममोर्चा के साथ गठबंधन में नोअपारा सीट जीती थी.

उपचुनाव 29 जनवरी को हुए थे.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment