‘पद्मावत’ का प्रदर्शन कर रहे थियेटर के बाहर पेट्रोल बम फेंका
Last Updated 28 Jan 2018 06:43:45 AM IST
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन कर रहे एक सिनेमा थियेटर के बाहर आज रात अज्ञात शरारती तत्वों ने पेट्रोल बम फेंक दिया.
![]() ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन कर रहे थियेटर के बाहर पेट्रोल बम फेंका |
कल्याण पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है. यह घटना रात नौ बजकर दस मिनट पर भानू सागर थियेटर के बाहर हुई. उन्होंने बताया कि जांच के लिए पुलिस की एक टीम वहां पहुंची है.
संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘पद्मावत’ निर्माण के समय से ही राजपूत संगठनों के निशाने पर है. वे फिल्म के जरिये इतिहास से छेडछाड का आरोप लगा रहे हैं.
| Tweet![]() |