BJP विधायक बोले, यहां अगला चुनाव अल्लाह और भगवान राम के बीच

Last Updated 24 Jan 2018 10:47:13 AM IST

कर्नाटक में एक भाजपा विधायक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान बंतवाल सीट पर चुनाव अल्लाह और भगवान राम के बीच होगा.


वी सुनील कुमार (फाइल फोटो)

उनका यह बयान राज्य के एक मंत्री की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने इस क्षेत्र से अपनी जीत का श्रेय अल्लाह और मुसलमानों को दिया था.

विधानसभा में करकाला सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले वी सुनील कुमार ने दक्षिण कन्नड़ जिले की सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बंतवाल सीट के चुनाव को ‘‘हिंदू स्वाभिमान का सवाल’’ बताया है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस साल होने हैं.

बंतवाल सीट से विधायक और मंत्री रामनाथ राय ने हाल ही में यहां से अपनी लगातार जीत का श्रेय अल्लाह और मुसलमानों के धर्मनिरपेक्ष रवैये को दिया.

राय ने हाल में कहा, ‘‘बंतवाल से अगर मुझे छह बार विधायक बनने का अवसर मिला तो यह अल्लाह और मुसलमानों के धर्मनिरपेक्ष रुख की वजह से संभव हुआ.’’

काल्लाड़का में सोमवार को भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुये कुमार ने कहा, ‘‘यह चुनाव हिंदू स्वाभिमान का सवाल है. मैंने अखबार में पढ़ा और मैं चकित था कि एक विधायक जो किसी सीट से छह बार चुना गया उसने कहा है कि वह अल्लाह के आशीर्वाद से जीता.’’
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment